कुपोषित बच्चों को रोचक व्यंजन खिलाकर उन्हें पोषण स्तर में सुधार लाया जा सकता है-श्री सोलंकी ने

0

खरगौन- (ईपत्रकार.कॉम) |जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा पोषण आहार सप्ताह के अंतर्गत गत गुरूवार को पोषण आनंद मेले का आयोजन किया गया। मेले में एकीकृत बाल विकास सेवा शहरी की समस्त कार्यकर्ताए पोषण आहार थाली एवं समिति की एक सदस्य के साथ विभिन्न पोष्टिक व्यंजन बनाकर उपस्थित हुई।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनिल सोलंकी ने कहा कि पोषण जागरूकता बढ़ाने के लिए पोषण आहार सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाती है, कि वो किस प्रकार से स्थानीय उपलब्ध सामग्री से पोष्टिक आहार बनाया जाता है। साथ ही श्री सोलंकी ने कहा कि ग्राम स्तर पर कुपोषित बच्चों को रोचक व्यंजन खिलाकर उन्हें पोषण स्तर में सुधार लाया जा सकता है। इस दौरान श्री हरजीतसिंह अरोरा, श्री टीसी मेहरा, राजेश केरावत सहित परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here