01 नवम्बर को जिले में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस

0

बालाघाट – ईपत्रकार.कॉम |आगामी एक नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस बालाघाट जिले में भी समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। जिले में स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रात: 10.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। यहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और राष्ट्रगान होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा तथा उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी दिलाया जायेगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति भी होगी और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

आज 27 अक्टूबर 2017 को कलेक्टर श्री डी व्ही सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक लेकर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी भी उपस्थित थे।

बैठक में पुलिस परेड ग्राउंड बालाघाट में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए बैठक व्यवस्था, टेंट, शामियाने व पेयजल की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। बैठक में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के अलावा जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों में भी किया जायेगा।

बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम इस बार तीन दिवसीय होगा। प्रथम दिन 01 नवंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व मध्यप्रदेश-2022 संकल्प पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। दूसरे दिन 02 नवंबर को केवल महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम, भजन, लोकगायन, मेला, हस्तनिर्मित वस्त्ओं के स्टाल, व्यजंन मेला, प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आदि का आयोजन किया जायेगा। तृतीयदिवस 03 नवंबर को युवाओं एवं कृषकों की भागीदारी पर कार्यक्रम होंगें। दूसरे एवं तीसरेदिन के कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में आयोजित किये जायेंगें।

बैठक में बताया गया कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगें। विकासखंड स्तर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उस विकासखंड के विधायक होंगें। यदि विधायक के क्षेत्र में दो विकासखंड आते है तो वे किसी एक का चयन कर सकते है। ऐसे विकासखंड जहां विधायक उपलब्ध नहीं होंगें वहां पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगें। विकासखंड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका या नगर परिषद में पृथक से कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। विकासखंड मुख्यालय से भिन्न स्थान पर स्थित नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकाय के अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगें।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शासन द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसा बंदियों और शहीद सैनिकों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जायेगा और उनके बैठने के समुचित इंतजाम किये जायेंगें। स्थापना दिवस पर राज्य शासन के कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्‍थलों पर रोशनी भी की जायेगी।

Previous articleअनुसूचित जनजाति के निराकृत योग्य प्रकरणों में तेजी से कार्यवाही करने के दिए निर्देश
Next articleहम रहें या न रहें, इस देश को बदनाम नहीं होने देंगे-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here