25 फरवरी को जेल से रिहा होंगे संजय दत्त

0

मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल होने के कारण पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त को 25 फरवरी को जेल से रिहा किया जाएगा.

संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी पाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 60 महीने की सजा फरमान सुनाया था. लेकिन जेल में उनका अच्छा बर्ताव देखते हुए उन्हें जल्द रिहाई मिल जाएगी. जेल में 50 महीनों से ज्यादा सजा काटने के बाद अब संजय दत्त फरवरी महीने की 25 तारीख को जेल से रिहा होने जा रहे हैं. संजय दत्त की रिहाई को लेकर मीडिया में उनकी रिहाई की तारीख को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि संजय दत्त को इस साल 25 फरवरी को तड़के सुबह रिहा कर दिया जाएगा. संजय दत्त की रिहाई की पुष्टि उनके नए पीआर मैनेजर द्वारा की गई है.

गौरतलब है, मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण मार्च 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी. अभिनेता को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली सांप्रदायिकता के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया था.

Previous articleविदेशी मुद्रा भंडार चार महीने के निचले स्तर पर
Next articleमोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू खेल पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here