विदेशी मुद्रा भंडार चार महीने के निचले स्तर पर

0

मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.68 अरब डॉलर घटकर चार महीने के निचले स्तर 350.37 अरब डॉलर पर आ गया। इससे पहले 25 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 94.34 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.05 अरब डॉलर रहा था। पिछले साल 4 सितंबर को समाप्त सप्ताह के बाद का यह विदेशी मुद्रा भंडार का निचला स्तर है। उस समय यह 350 अरब डॉलर से नीचे उतर गया था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 1.36 अरब डॉलर की गिरावट रही और यह 327.83 अरब डॉलर पर आ गया। स्वर्ण भंडार में भी कमी दर्ज की गई। यह 30.37 करोड़ डॉलर घटकर 17.24 अरब डॉलर हो गया। केंद्रीय बैंक ने बताया कि आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष पर सुरक्षित निधि 33 लाख डॉलर कम होकर 1.30 अरब डॉलर हो गई, जबकि विशेष आहरण अधिकार एक करोड़ डॉलर घटकर चार अरब डॉलर रह गया।

Previous articleसिंहस्थ मेला क्षेत्र में बिजली जाने पर इमरजेंसी लाइट की होगी व्यवस्था
Next articleसड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनेगी सड़क सुरक्षा नीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here