31 अक्टूबर को भारत में लांच होगा Nokia यह नया स्मार्टफोन

0

एचएमडी ग्लोबल भारत में 31 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इस इवेंट में नया स्मार्टफोन लांच करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में नोकिया 7 को लांच कर सकती है। हालांकि, संभव ये भी है कि कंपनी बिल्कुल ही नए स्मार्टफोन को लांच करे।

कंपनी ने इनवाइट में लिखा है, “एचएमडी ग्लोबल नोकिया फोन की अगली उपलब्धि के अनावरण में आपको आमंत्रित करती है।”

नोकिया 7 के स्पेसिफिकेशंस
मिली रिपोर्ट से नोकिया 7 का डिस्प्ले 5.2 इंच, प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630, इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी, रियर कैमरा 16 MP और फ्रंट 5 MP, ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 नॉगट होगा। यह फोन 4 जीबी और 6 जीबी वेरिएंट में पेश किया जाएगा और यह डुअल सिम फोन होगा।

कीमत
स्थानीय मार्केट में नोकिया 7 की कीमत 2499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपए) से शुरू होती है। 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपए) है।

Previous articleजन्म का समय तय करता है कैसी होगी आपकी पर्सनालिटी
Next articleलिव इन रिलेशनशिप के फायदे ही नहीं बल्कि हो सकती है कई परेशानियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here