PAK को आतंकी देश घोषित करने वाले विधेयक का विरोध करेगी सरकार

0

पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित करने की मांग वाले एक गैर सरकारी विधेयक का केंद्र सरकार संसद में विरोध करेगी। विधेयक में पाक से सभी कारोबार बंद करने की बात कही गई है।

राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान जैसे राष्ट्र जो आतंकवाद से जुड़े हैं, बढ़ावा देते हैं और हमारे देश के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं के लिए आतंकवाद के प्रायोजक देशों की घोषणा विधेयक, 2016 पेश किया है। इसमें उन देशों के साथ सभी तरह के आर्थिक और कारोबारी रिश्ते खत्म करने की बात है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, भारत किसी देश को आतंकी राष्ट्र घोषित नहीं कर सकता क्योंकि उसे सभी देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते रखने होते हैं। इसके अलावा, सैद्धांतिक रूप से यह भी बेहद दुलर्भ है कि सरकार किसी निजी विधेयक का समर्थन करे।

गृह मंत्रालय ने इस विधेयक को लेकर अपने विरोध के बारे में राज्यसभा सचिवालय को सूचित कर दिया है।

मंत्रालय ने कहा कि ऐसा कदम अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बाधा डालने वाले हैं।

Previous articleदुनिया की सबसे छोटी बॉडी बिल्डर है यह महिला
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोटेश्वर में की माँ नर्मदा की आरती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here