LG का ऐलान-छठ पर्व पर 2 नवंबर को बंद रहेंगे दिल्ली के सरकारी दफ्तर

0

छठ पर्व के कारण 2 नवंबर को दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसकी घोषणा की. सूर्य और छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ 31 अक्टूबर से शुरू हो गया. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन क्रमश: अस्त होते और उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं.

वहीं, बीते दिन दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में छठ घाट बनाने को लेकर बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज भिड़ गए थे. एमसीडी के पार्क में छठ घाट बनाया जा रहा था, जिसका निगम पार्षद ने विरोध किया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान भी आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई.

हालांकि, बाद में अधिकारियों ने घाट बनाने की अनुमति दे दी. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कालकाजी में घाट बनाए जाने की अनुमति मिलने पर बधाई दी.

Previous articleजम्मू-कश्मीर में वारदात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- वापस लाए जा रहे हैं मजदूर
Next articleसकारात्मक कार्यों में सहयोग करेंगे व गड़बड़ करने पर विरोध करेंगे-CM शिवराज