अखिलेश को कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है-स्वामी प्रसाद मौर्य

0

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के योगी सरकार पर निशाना साधने के ट््वीट पर करारा जबाब देते कहा कि अखिलेश को कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है।

मौर्य ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अखिलेश सरकार में 1100 पुलिसकर्मी गुंडों माफियाओं का निशाना बने थे। सैकड़ो की संया में महिलाओं से बलात्कार कर एवं उनकी हत्या कर दी गई थी तथा उनके शव पेड़ पर लटके मिले थे। उन्होंने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से जब वे सदन में बोलते थे तो अखिलेश की बोलती बंद हो जाती थी।

उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में पिछली सरकार से बेहतर कानून व्यवस्था है। मौर्य ने माफिया मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या करने के सवाल पर कहा कि मामले की जांच हो रही है वैसे अपराधियो में पुलिस का खौफ बना हुआ है।

Previous articleआसान नहीं है माल्या की संपत्ति जब्त करना, बैंकों की बढ़ सकती है मुश्किल
Next articleकलेक्टर डॉ. खाडे ने प्रचार-प्रसार जागरूकता वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया