कलेक्टर डॉ. खाडे ने प्रचार-प्रसार जागरूकता वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में भोपाल जिले के सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेड मशीन की जानकारी देने के उद्धेश्य से प्रचार प्रसार जागरूकता वेन भेजी जाना है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने इस जागरूकता वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि वेन में एल.ई.डी. के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न जानकारी दी जायेगी। वाहन में ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपेड मशीनों के साथ नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर और राजस्व निरीक्षक रहेंगे जो मतदाताओं को इन मशीनों के संचालन की प्रक्रिया से अवगत करायेंगे।

आज यह जागरूकता वेन न्यू मार्केट एवं उससे जुड़े क्षेत्रों के साथ ही डीबी माल में भी उपलब्ध रहेगी।

Previous articleअखिलेश को कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है-स्वामी प्रसाद मौर्य
Next articleसम्‍बल योजना के हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलायें- कलेक्‍टर