अगर आपको भी आता है ज्यादा पसीना, तो हो जाए सावधान

0

अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। गर्मी के दिनों में पसीना आना सामान्य स्थिति है लेकिन जब अधिक मात्रा में पसीना आए तो ऐसे में व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह की असहजता महसूस हो सकती है। इस स्थिति में लोगों को किसी भी दूसरे काम का ध्यान नहीं केंद्रित नहीं हो पाता है।

हो सकती है ये खतरनाक बीमारी:

# अगर बिना किसी काम और एक्सर्साइज के सामान्य से अधिक पसीना आना हृदय की समस्याओं की पूर्व चेतावनी के संकेत हो सकते हैं।

# अधिक तनाव में शरीर के तापमान का सामान्य बनाए रखने के लिए अधिक पसीना निकलने लगता है।

# किसी खास तरह के बैक्टीरिया के इन्फेक्शन की वजह से ज्यादा पसीना आ सकता है। जब कोई व्यक्ति किसी इन्फेक्शन की समस्या से पीड़ित होता है शरीर से अधिक पसीना निकलता है।

Previous articleमुझे छाती से अपनी तू लगा लेना… ऐ भारत माँ
Next articleबीमारी से तड़प रहा मसूद अजहर, घर से नहीं निकल सकता-पाक विदेश मंत्री