अगर आप भी पीते हैं शराब के साथ सिगरेट तो हो जाए सावधान

0

अक्सर देखा जाता है की कुछ लोग शराब के साथ धूम्रपान करना पसंद करते है। और हाल ही में हुए एक शोध में पाया गया है कि शराब और धूम्रपान जैसी लतों के शिकार किशोरों की धमनियां कम उम्र में ही कठोर होने लगती हैं। इससे उनमें दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

यूरोपीय हार्ट पत्रिका में छपे शोध के परिणामों के अनुसार सिगरेट और शराब का सेवन एक साथ सेवन इसे अलग-अलग सेवन से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। शोधकर्ताओं ने 2004 ऍर 2008 के बीच 5 साल की अवधि में 1.266 किशोरों पर यह अध्ययन किया।

सूत्रों के अनुसार, वयस्कों की तुलना में किशोरों में धमनियों की इस तरह की परेशानी की खबरें ज्यागा आ रही हैं। यह शोध 13 से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों की धूम्रपान की आदतों पर किया गया था। इसमें यांत्रिक रूप से धमनियों में नब्ज की बढ़ी गति को मापा गया।

Previous articleभूलकर भी साड़ी पहनते समय न करें ये गलतियां
Next articleएलजी ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन LG Q Stylus+ किया लॉन्च