एलजी ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन LG Q Stylus+ किया लॉन्च

0

एलजी ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन LG Q Stylus+ लॉन्च कर दिया है। LG की 2018 लाइनअप के एलजी क्यू स्टायलस को इसी साल जून में पेश किया गया था। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस साल एलजी क्यू स्टायलस, एलजी क्यू स्टायलस+ और एलजी क्यू स्टायलस ए लॉन्च किए थे। इनमें से अब एक भारतीय मार्केट में आ गया है।

स्मार्टफोन के फीचर्स
स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। एलजी क्यू स्टायलस+ ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन में 6.2 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 389 पीपीआई है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए एलजी स्टायलस+ में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 160.15×77.75×8.4 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है। एलजी का यह फोन आईपी68 वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Previous articleअगर आप भी पीते हैं शराब के साथ सिगरेट तो हो जाए सावधान
Next articleजापान में सबसे भीषण तूफान, 8 की मौत, 800 उड़ानें रद्द