अडवानी को लोकसभा में फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी,बने आचार समिति के अध्यक्ष

0

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी फिर से लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उन्हें नामित किया है। उनके अलावा अन्य 14 सदस्यों को भी अगला कार्यकाल दिया गया है। आचार समिति ही किसी सदस्य के अनैतिक आचरण से संबंधित हर शिकायत की जांच करती है। आचरण संबंधी मामलों में वह स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच करने के लिए भी स्वतंत्र है।

लोकसभा की विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा पी करुणाकरण सदन की बैठकों में सदस्यों की अनुपस्थित संबंधी समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों में सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति की कमान दी गई है।

चंद्रकांत बी खैरे को सभा पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति और दिलीप कुमार मनसुख लाल गांधी को अधीनस्थ विधान संबंधी समिति का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई को प्राइवेट मेंबर्स बिल्स एंड रेजलूशन कमेटी का चेयरमैन नामित किया गया है। इसके अलावा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना समिति का भी उन्हें फिर से अध्यक्ष बनाया गया है।

Previous articleआज का पंचांग : 19 सितम्बर, 2017 मंगलवार आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्दशी
Next articleजिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here