जिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

0

भोपाल- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री सुदाम खाडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अनुसूचित जाति,जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि इस अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में राहत राशि पीड़ितों के बैंक खातों में जमा कराई जाये।

बैठक में कलेक्टर श्री खाडे ने निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में किसी भी पीड़ित को परेशानी न आये यह सुनिश्चित किया जाये तथा पीड़ित व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो संबंधित एसडीएम उसे प्राथमिकता से बनवायें। समिति के नामांकित सदस्यों की मांग पर कलेक्टर श्री खाडे ने पुलिस विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर थानों में अंकित कराये जाये ताकि अनुसूचित जाति, जनजाति का कोई पीड़ित व्यक्ति यदि राहत के लिए सदस्यों से संपर्क करना चाहे तो आसानी से संपर्क कर सके। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleजल की एक-एक बूँद को संरक्षण करना हम सभी का दायित्‍व है- प्रभारी मंत्री
Next articleहमने देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की है-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here