अधिकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों पर फोकस करें

0

शाजापुर – ईपत्रकार.कॉम |सभी विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं 300 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों पर फोकस कर संतुष्टि के साथ निराकरण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने आज समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री यू.एस. मरावी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री बनोठ ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत विभिन्न विभागों को प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अच्छे अंक अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषित प्रेरणा संवाद कार्यक्रम विद्यालयों में आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर ने कालापीपल चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न कारण बताकर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई हेतु विभाग प्रमुखों को लिखा जाएगा। इस अवसर पर समय सीमा वाले पत्रों एवं शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की गई।

Previous articleरतलाम उपभोक्ता जागरूकता शिविर एवं पात्रता पर्ची वितरण समारोह आयोजित हुआ
Next articleपरासिया में एकात्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत और हुआ जनसंवाद कार्यक्रम