अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं प्रधानमंत्री मोदी-राहुल गांधी

0

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी दल सियासी समर में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के धौलपुर पहुंचे और चुनाव अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर की रैली में कहा कि साढ़े चार साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और राजस्थान में वसुंधरा जी सीएम हैं, लेकिन क्या उन्होंने राज्य के लिए कुछ किया.

जब हमारी केंद्र सरकार थी तो हमने लोगों को मनरेगा दिया, 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया और इसके अलावा राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य की हालात सुधारी थी. मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया.

राहुल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपया माफ किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार में हिंदुस्तान के 15-20 अमीरों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया.

उन्होंने कहा कि इनमें विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी का नाम शामिल है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ प्रधानमंत्री के दफ्तर में एक बार गया हूं और सिर्फ उनसे किसानों के कर्जमाफी की बात की. मैंने उनके दफ्तर में जाकर कहा कि आप अरबपतियों के प्रधानमंत्री नहीं हो. जब मैंने प्रधानमंत्री से किसान का कर्ज माफ करने की बात कही, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वो चुपचाप मुझे देखते रहे.

वसुंधरा जी चुनाव से ठीक पहले कहती हैं कि मैं मुफ्त में बिजली दूंगीं, लेकिन वसुंधरा जी चार साल से क्या कर रही थीं. एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों का कर्ज माफ नहीं करती हैं, लेकिन नीरव मोदी-मेहुल चोकसी के साथ इनका भाई-भाई का रिश्ता है. नरेंद्र मोदी, मेहुल चोकसी को भाई बुलाते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जब चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनेंगे. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो किसकी चौकीदारी करेंगे, नरेंद्र मोदी आज अनिल अंबानी की चौकीदारी करते हैं. राफेल विमान की डील उन्होंने HAL से छीन कर अनिल अंबानी को दे दी. इस डील में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है. अनिल अंबानी पर 45000 करोड़ रुपये का कर्ज है.

राहुल बोले कि अनिल अंबानी के पास राफेल विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं था, फ्रांस के साथ हुई डील से 10 दिन पहले ही उनकी कंपनी बनी थी. मोदी सरकार ने फ्रांस को सीधे कहा था कि अगर डील होगी तो अनिल अंबानी की कंपनी के साथ ही होगी. आज प्रधानमंत्री मेरी आंख में आंख नहीं मिला सकते हैं.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने वसुंधरा को घेरा
धौलपुर रैली में अशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा के प्रति पूरे राजस्थान में गुस्सा है. पिछली बार जो उन्हें बहुमत मिला उसका उन्होंने ठीक इस्तेमाल नहीं किया, वसुंधरा राजे ने राजस्थान को बर्बाद किया.

कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा जी ने 5 साल तक कुशासन किया. ये मुख्यमंत्री जी का गृह जिला है, लेकिन सीएम ने यहां के लोगों को ही निराश किया. उन्होंने यहां के लोगों की मदद नहीं सिर्फ उनका शोषण किया है. पायलट बोले कि 4 साल 19 महीने 16 घंटे तक इन्हें किसानों की याद नहीं आई लेकिन चुनाव से आधे घंटे पहले इन्हें किसानों की याद आई और इन्होंने उनके लिए ऐलान किया.

BSP के वोट बैंक पर नजर
यूपी से लगे इस इलाके में बसपा का भी प्रभाव है और बसपा पहले ही राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. इस लिहाज से भी इस इलाके में राहुल का रोड शो अहमियत रखता है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

धौलपुर का सियासी समीकरण
धौलपुर जिला भरतपुर संभाग में आता है और यहां कुल 4 विधानसभा सीट हैं, इनमें 3 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 2 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि बीजेपी और बीएसपी को 1-1 सीट मिली थी. ऐसा तब था जबकि पूरे राज्य में कांग्रेस 200 में से महज 21 सीट ही जीत पाई थी.

Previous articleनिगरानी तन्त्र निर्वाचन व्यय की प्रभावी कार्यवाही करे:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
Next articleआतंकी मसूद अजहर को हुई जानलेवा बीमारी, बिस्तर से उठना भी हुआ मुश्किल