अनुच्छेद 370 हटाने से पहले भारत ने जानकारी नहीं दी: अमेरिका

0

अमेरिका ने बुधवार को उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने से पहले इसकी सूचना उसे दी थी। अमेरिका और भारत की कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले सप्ताह बैंकॉक में मुलाकात के दौरान जम्मू और कश्मीर पर भारतीय फैसले के बारे में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को सूचित किया था।

दक्षिण और मध्य एशिया के ब्यूरो के कार्यकारी सहायक सेक्रेटरी एलिस जी वेल्स ने ट्वीट किया- प्रेस रिपोर्टिंग के विपरीत, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष संवैधानिक दर्जे को रद्द करने के लिए आगे बढ़ने से पहले अमेरिकी सरकार से परामर्श या सूचना नहीं दी।

बता दें कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। इसे लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने मामला यूएन में ले जाने की बात कही है। साथ ही भारत के साथ राजनयिक रिश्ते में कटौती और व्यापारिक संबंध खत्म करने का एलान किया है।

Previous articleपाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और अक्साई चीन भी अखंड भारत का हिस्सा है- राम माधव
Next articleजम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से बौखलाया पाक, भारत से तोड़े व्यापारिक रिश्ते