जानिए कैसे करें नाखूनों का पीलापन दूर टूथपेस्ट से

0

सुंदर और चमकदार नाखून ही हाथों की शोभा बढ़ाते हैं लेकिन अगर नाखून ही पीले हो तो यह हाथों की सुंदरता को कम कर देते हैं। नाखूनों में पीलापन तब आने लगता है जब अधिक समय तक नाखूनों पर नेल पॉलिश लगी रहे क्योंकि ऐसे में नाखूनों को प्राकृतिक ऑक्सीजन नहीं मिल पाती जिसके कारण वह पीले पड़ जाते हैं।

वैसे तो टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों के लिए किया जाता है लेकिन इससे आप नाखूनों का पीलापन बड़े आसान से दूर कर सकते हैं। जानिए कैसे

-जरूरी सामान

1. आधा चम्मच नींबू का रस
2. एक चम्मच टूथपेस्ट

-कैसे करें साफ

1. सबसे पहले अपने नाखूनों को साफ कर लें यानि कि नाखूनों पर नेलपॉलिश ना लगी हो।
2. उसके बाद टूथपेस्ट में नींबू का रस डाल कर इसे अच्छी तरह मिला लें।
3. इसके बाद इस मिश्रण को नाखूनों पर लगा कर स्क्रब की तरह रगड़े।

इसके अलावा आप एक और उपाय भी अपना सकती हैं। एक छोटे चम्मच जैतून के तैल में एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर नाखूनों पर लगाएं और ऊपर से नींबू का रस डालें फिर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें।

Previous articleअमेरिका लगा सकता है रूस पर नए प्रतिबंध
Next article30 जून तक जमा करा सकते हैं NRI पुराने नोट – RBI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here