अब WhatsApp चैट्स में मिलेंगी पहले से ज्यादा जानकारियां

0

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने हाल ही में स्टैटस फीचर की शुरुआत की है. अब एक नया फीचर सामने आ रहा है जिसकी टेस्टिंग की जा रही है. इसके तहत अब चैट की डीटेल्स में पहले से ज्यादा इनफॉर्मेशन दी जाएंगी. फिलहाल इसे Windows व्हाट्सऐप ऐप के बीटा वर्जन के लिए ही दिया गया है जिसका वर्जन 2.17.86 है.

किसी भी चैट की जानकारी पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से मिलेगी. किसी चैट के दौरान कितने फोटोज, गीफ, टेक्स्ट और वीडियोज भेजे गए हैं यह भी पता चलेगा. इसके अलावा यह भी जानकारी मिलेगी कि कौन से चैट ज्यादा स्पेस ले रहे हैं और कौन से चैट सबसे कम स्टोरेज ले रहे हैं.

व्हाट्सऐप के नए चेंजलॉग के में कहा गया है, ‘किसी एक चैट पर क्लिक करके ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है. साइज नाम के एक खास टैब में ऐसी जानकारी होगी जिसमें इमेज की साइज के हिसाब से जानकारियां होंगी’

फिलहाल ये फीचर्स सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए हैं. हाल ही में कंपनी के सीईओ ने कहा है कि इस साल व्हाट्सऐप मीडिया यानी इमेज से जुड़े फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देगा. इसलिए संभव है इस फीचर के साथ कुछ नए मीडिया से फीचर भी अपडेट में जुड़ सकते हैं.

Previous articleमुख्यमंत्री ने नन्हें खिलाड़ियों एवं कलाकारों के बीच बैठकर उनका उत्साहवर्धन किया
Next articleमहिलाओं पर हिंसा दर्दनाक व गंभीर चिंता का विषय : प्रणव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here