अमेरिका के टेक्सास में स्थित एक चर्च में फायरिंग, 26 लोगों की मौत, कई घायल

0

अमेरिका के दक्षिण टेक्सास में स्थित एक चर्च में फायरिंग हुई है. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

स्थानीय सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान एक बंदूकधारी चर्च में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी.

चर्च के आस-पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया और घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं स्थानीय पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की भी पुष्टि कर दी है.

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट पर हादसे पर दुख व्यक्त किया है. संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों के परिवार के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि मैं जापान से ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान के दौरे पर हैं.

 गौरतलब है कि अक्टूबर में अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक पुलिस अफसर की मौत हो गई थी. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया था.

Previous articleअगर आपका पेट भी है बढ़ा हुआ तो जरूर पढ़ें यह खबर
Next articleसप्ताह का हर दिन होता है ख़ास – जानिए किस दिन में क्या करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here