इंदिरा गांधी को संगीत में न केवल उनकी गहरी दिलचस्पी थी, बल्कि वह एक अच्छी गायिका भी थीं-लता मंगेशकर

0

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि संगीत में न केवल उनकी गहरी दिलचस्पी थी, बल्कि वह एक अच्छी गायिका भी थीं.

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर लता ने ट्वीट किया, “आज भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.”लता मंगेशकर ने इंदिरा गांधी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी साझा की.

उन्होंने लिखा, “उनके साथ खूबसूरत संबंध था, उन्हें संगीत में बेहद दिलचस्पी थी और मैंने सुना है कि वह खुद भी अच्छी गायिका थीं.”इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने ही हत्या कर दी थी.

वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर 14 जनवरी, 1980 से अपनी मृत्यु तक प्रधानमंत्री रही थीं.

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here