इस उम्र में मुझे शोहरत से मुक्ति और शांति चाहिए-अमिताभ बच्‍चन

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि 75 साल की उम्र में वो प्रसिद्धि से मुक्ति और शांति चाहते हैं. उनकी ख्याति के कारण उन पर बोफोर्स घोटाले, पनामा पेपर्स और हाल में अपनी संपत्ति पर ‘अवैध निर्माण’ के मामले में आरोप लगे.

अमिताभ ने रविवार को अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस उम्र में मुझे शोहरत से मुक्ति और शांति चाहिए. अपने जीवन के आखिरी कुछ वर्षों में मैं अपने साथ अकेला रहना चाहता हूं. मुझे उपाधि नहीं चाहिए. मैं उससे घृणा करता हूं. मैं सुर्खियों की तलाश नहीं करता, मैं उसके लायक नहीं हूं. मैं प्रशंसा नहीं चाहता. मैं उसके योग्य नहीं हूं.’

उनके वकील ने मुंबई के गोरेगांव पूर्व में बीएमसी की ओर से भेजे गए नोटिस के संबंध में अभिनेता की संपत्ति पर किसी भी अवैध निर्माण से इनकार कर दिया, जिसके कुछ दिन बाद अमिताभ ने ये पोस्ट किया है.

एक बड़े से पोस्ट में अमिताभ ने लिखा है, ‘उस नोटिस को मुझे अभी भी देखना है, लेकिन शायद उसके आने का समय आ गया है. कई बार जब मुझ पर आरोप लगते हैं तो मैं उन्हें सही तरीके से हल करने का प्रयास करता हूं, लेकिन कभी-कभी चुप रहना ही बुद्धिमानी होती है.’

Previous articleअगर आपका पेट भी है बढ़ा हुआ तो जरूर पढ़ें यह खबर
Next articleसप्ताह का हर दिन होता है ख़ास – जानिए किस दिन में क्या करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here