इस बार आखा तीज (अक्षय तृतीया) पर भी नहीं होंगी शादियां

0

इस साल जो लोग अपने लड़के-लड़कियों का विवाह करने के लिए सोच रहे हैं, वे पूरी तरह से गौर कर लें। उन्हें शुभ मुहूर्त के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, वर्ष 2016 में वैवाहिक मुहूर्त केवल 38 दिन ही बन रहे हैं।

आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मई और जून का महीना पूरी तरह से शादी-विवाह के सीजन के रूप में माना जाता है, लेकिन इस बार इन दोनों महीनों में एक दिन भी शहनाई नहीं गूंजेगी। क्योंकि, दो मई को ही शुक्र अस्त हो जाएगा। पंडितों के अनुसार यह ग्रह पति-पत्नी के रिश्ते में सामंजस्य का योग बनाता है, जिसके अस्त होने के कारण ही एक भी दिन वैवाहिक मुहूर्त नहीं है।

2 जुलाई को उदित होगा शुक्र

अक्षय तृतीया तिथि को अबूझ मुहूर्त के रूप में माना जाता है, जो 9 मई को है। पं. यदुवंशमणि त्रिपाठी के अनुसार इस साल वैवाहिक शुभ मुहूर्त में सबसे अधिक असर शुक्र के अस्त का पड़ रहा है। जो दो मई को अस्त होकर जो जुलाई को उदित होगा। एेसी स्थिति में एेसा पहली बार हो रहा है, जब अक्षय तृतीया के दिन वैवाहिक मुहूर्त नहीं रहेगा।

 

Previous articleविदेशी मुद्रा भंडार चार महीने के निचले स्तर पर
Next articleमोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू खेल पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here