उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ वायुसेना का फाइटर विमान, पायलट सुरक्षित

0

राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां वायुसेना का MiG 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे के दौरान विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है.

ये हादसा जोधपुर के देवलिया गांव में हुआ है. हादसे के बाद मौके पर सेना के जवान मौके पर पहुंचने लगे हैं. हादसे के बाद पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही ये विमान क्रैश कर गया.

वायुसेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि विमान रुटीन मिशन के दौरान क्रैश हुआ. इस हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

जिस जगह ये विमान क्रैश हुआ है, वह पूरी तरह से मैदानी इलाका है. हादसा होने के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई. साफ है कि मैदानी इलाका होने के कारण कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया.

Previous articleगुजरात सरकार पर बढ़ा दबाव,हार्दिक का उपवास 10वें दिन भी जारी
Next articleHonor 7S स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च