उत्तरी कश्मीर के कंडी जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

0

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना की 28 आरआर और एसओजी ने पुख्ता सूचना के आधार पर पोर्टल नद और राजदान नद क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जिसके बाद छिपे हुये आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

एसएसपी श्रीराम अंबरकर ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है। आपको बता दें कि सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकी मारे गये थे जबकि एक सिविल नागरिक की मौत हो गई और एक जवान भी शहीद हो गया था। मुठभेड़ में तीन नागरिक घायल भी हो गये थे।

Previous articleदीदी की चले तो वह मेरा हेलीकॉप्टर भी न उतरने दें-पीएम मोदी
Next articleRamzan 2019 : जानें क्यों, मुस्लिम धर्म में रमजान के महीने में रखे जाते है रोजे