एक क्लिक में पढ़े 14 जनवरी 2018 की बड़ी और चर्चित खबरें

0

1. कश्मीर में शांति लानी है तो चुप नहीं बैठ सकती सेना-जनरल बिपिन
भारतीय सैन्य प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में स्थायी तौर पर शांति स्थापित करने के लिए नया फार्मूला सुझाया है| उन्होंने कहा है कि सेना केवल पुरानी नीतियों पर नहीं चल सकती है, कुछ नए तरीके अपनाने पड़ेंगे|जनरल रावत ने कहा है कि इसके साथ ही पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए भी दबाव बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सेना केवल पुरानी नीतियों पर नहीं चल सकती है, कुछ नया करना होगा|

2.  6 दिन के भारत दौरे पर इजरायल PM नेतन्याहू को पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आज यहां आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद हवाई अड्डे जाकर अगवानी की और पूरी गर्मजोशी के साथ गले लगाकर उनका स्वागत किया। इजराली प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह के अलावा कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी भारत दौरे पर साथ आई हैं। नेतन्याहू जब फ्लाइट की सीढ़ियां उतर रहे थे तो उन्होंने पत्नी का हाथ पकड़ा हुआ था, वहीं मोदी को सामने देखकर इजरायल ने काफी गर्नजोशी से हाथ हिलाया। मोदी ने भी नेतन्याहू का भारत की जमीन पर दिल खोल कर स्वागत किया।

3.पाक फिर बोला-किसी गलतफहमी में न रहे भारत
पहले ही अमरीका के दबाव से बौखलाया पाकिस्तान अब भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा हाल में की गई टिप्पणी कि भारतीय सेना पाकिस्तान के ‘‘परमाणु हथियारों के झांसे’’ का जवाब देने के लिए किसी भी को सीमा पार करने के लिए तैयार है, के बाद और तिलमिला गया है।

4.विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकार्ड स्तर पर
विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी का सिलसिला जारी है और पांच जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब 75 करोड 80 लाख डालर बढकर नये रिकार्ड 411 अरब 12 करोड 40 लाख डालर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकडों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में बढोतरी मुख्यत विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में इजाफे की वजह से हुई है ।

5.फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होगी, अकेले नहीं देख पाएंगे बच्चे
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की ऑफिशियल रिलीज जारी कर दी है| ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी| फिल्म तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी| दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है| निर्माताओं ने नए टाइटल के साथ पोस्टर भी जारी किया है| सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को “U/A” सर्टिफिकेट दिया है| इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है|

Previous article14 जनवरी 2018 रविवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleजावद क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में एकात्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here