एक क्लिक में पढ़े 16 जनवरी 2018 की बड़ी और चर्चित खबरें

0

1.SC विवादः नहीं सुलझा सुप्रीम कोर्ट संकट -अटॉर्नी जनरल
अटॉर्नी जनरल (एजी) और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने सोमवार को दावा किया था कि शीर्ष न्यायालय में पैदा हुआ संकट ‘‘आंतरिक’’ तौर पर सुलझा लिया गया है और चारों बागी न्यायाधीश पहले की तरह सामान्य तरीके से काम पर लौट आए हैं। वहीं आज अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल एक बार फिर से बयान दिया कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायिक संकट नहीं सुलझा है और इसके 2-3 दिनों में पूरी तरह सुलझने की उम्मीद है।

2.अफगानिस्तान से बर्मा तक के लोगों का DNA एक: भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कहा है कि अफगानिस्तान से बर्मा तक और तिब्बत से लेकर श्रीलंका तक रहने वाले सभी लोग एक हैं और सभी का DNA एक है। उन्होंने कहा कि सबको अलग-अलग चित्रण दिखाई देता है, लेकिन सबके पूवर्ज एक ही थे, यह विज्ञान कहता है।

3.ताज के दीदार के लिए आगरा पहुंचे इजरायली PM नेतन्याहू
दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल के दीदार के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू पत्नी सारा के साथ मंगलवार करीब पौने 11 बजे आगरा पहुंच गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से वह सीधे होटल पहुंचे। जहां से वह ताजमहल जाएंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री के ताजमहल के दीदार के समय सामान्य पर्यटकों की ताजमहल परिसर में आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

4.भारत के सेना प्रमुख का बयान शांति के लिए नुकसानदेह : चीन
चीन ने रविवार को भारत के सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे ‘अरचनात्मक’ बयान सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति को प्रभावित करेंगे|जनरल रावत ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत को अपना ध्यान पाकिस्तान से सटी अपनी पश्चिमी सीमा से हटाकर चीन से सटी अपनी उत्तरी सीमा पर केंद्रित करने की जरूरत है| उन्होंने यह भी कहा था कि अगर चीन शक्तिशाली है तो भारत भी कमजोर नहीं है|

5.बाबा रामदेव ई-कॉमर्स क्षेत्र में उतरे, ऑनलाइन मिलेंगे पतंजलि के उत्पाद
योगगुरू से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव ने आज पतंजलि के उत्पाद ऑनलाइन बेचने के लिए प्रमुख ई-रिटेलर अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। बाबा रामदेव ने अपनी इस मुहिम को ‘हरिद्वार से हर द्वार’ तक का नारा दिया है। अब ग्राहक पतंजलि के उत्पाद अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ग्रोफर्स और बिगबास्केट समेत अन्य बड़े ऑनलाइन पोर्टल पर मिलेंगे।

6.भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती अब दूर हो चुकी है,आएंगे अच्छे दिन -आईएमएफ
बजट से पहले मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है|अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही थी, लेकिन अब नहीं| आईएमएफ के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती अब दूर हो चुकी है और इसने फिर से रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है| कोष ने कहा है कि वृद्धि के मामले में भारत दुनिया में फिर अपनी अग्रणी स्थ‍िति हासिल करने में जुट गया है|

7.‘ओरियो गो’ पर बना पहला स्मार्टफोन इसी महीने पेश करेगी माइक्रोमैक्स
Micromax अपने नए स्मार्टफोन Bharat Go को लॉन्च करन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है| ये कंपनी की ओर से गूगल के एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) वाला पहला स्मार्टफोन होगा. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि Bharat Go भारत में एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) वाला पहला स्मार्टफोन होगा| ये स्मार्टफोन जनवरी 2018 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा|

Previous articleलक्ष्मी जी का अपमान करता है घर में पड़ा ये सामान, तुरंत हटा दें
Next article17 जनवरी 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए बुधवार का दिन