एक मैच हारने से टीम का विश्वास कम नहीं हुआ है-जसप्रीत बुमराह

0

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि एक मैच हारने से टीम का विश्वास कम नहीं हुआ है और टीम अपने गलतियों से सबक लेकर अगले मैच में वापसी करेगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केप टाउन में 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

कम नहीं हुआ विश्वास
सीरीज का दूसरा मैच यहां शनिवार से खेला जाना है। बुमराह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक मैच हारने से हमारा विश्वास कम नहीं हुआ है। यदि ऐसा होता है, तो आप खेलने के हकदार नहीं है। आप अपने गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं। ऐसा नहीं है कि किसी एक खिलाड़ी ने गलती की हो।

पहले टेस्ट से काफी कुछ सीखने की जरुरत
बुमराह ने केप टाउन टेस्ट से अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में पदार्पण किया था। उन्होंने इस मैच में चार विकेट लिए थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पहला टेस्ट मैच काफी अच्छा रहा और मैंने इससे काफी कुछ सीखा क्योंकि मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था। हमें पहले टेस्ट से काफी कुछ सीखने की जरुरत है। लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपना सारा ध्यान दूसरे टेस्ट पर लगाए।

Previous articleनोटबंदी-GST के बाद FDI से व्यापारियों पर मार-अरविंद केजरीवाल
Next article100वीं सैटेलाइट लॉन्च :यह सफलता इसरो और उसके वैज्ञानिकों की मेहनत का फल है -पीएम मोदी