एक से तीन नवंबर तक मनाया जायेगा म.प्र. का स्थापना दिवस

0

सागर – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन के निर्देशानुसार इस बार म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह तीन दिन तक मनाया जायेगा। प्रथम दिवस 01 नवंबर को जिला मुख्यालय पर पीटीसी ग्राउण्ड में प्रातः 10.30 बजे से 11.40 बजे तक गत वर्षो की भांति मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। दूसरे दिन 02 नवंबर को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर में महिलाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित होगा। तीसरे दिन 03 नवंबर को खेल परिसर में खेल एवं युवाओं से संबंधित गतिविधियां आयोजित होंगी। इसी तरह लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित म.प्र. स्थापना दिवस एवं रन फॉर यूनिटी की तैयारी बैठक के दौरान अधिकारियों को दी।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि म.प्र. स्थापना दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक लोक उत्सव के रूप में किया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की। उन्होंने रन फॉर यूनिटी की व्यवस्थाओं के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत 02 नवम्बर को महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों में लोक गायन, भजन, स्वास्थ्य शिविर, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कैरियर काउंसिलिंग एवं स्वरोजगार संबंधी गतिविधियां उत्सव मेला के रूप में आयोजित होंगी। इसी तरह 03 नवम्बर को कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट एवं अन्य खेलों का आयोजन होगा।

बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.पी. द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अविनाश रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous article26 अक्टूबर 2017 गुरूवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleवायरल इंफैक्शन से बचना है तो रखें इन खास बातों का ध्यान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here