जनसुनवाई में आये आवेदक समग्र आई.डी. एवं मोबाइल नंबर का उल्लेख अवश्य करें- कलेक्टर

0

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्री सिंह ने जनसुनवाई से जुड़े मुद्दों पर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई की मॉनीटरिंग ठीक से नहीं हो पाने के कारण जवाब में दोगुना समय लगता है। इस संबंध में आवेदक को अपना समग्र आई.डी. एवं मोबाइल नंबर का उल्लेख अवश्य करने कहा गया है जिससे कि हितग्राही के आवेदन के संबंध में त्वरित कार्यवाही हो सके और हितग्राही को इसका लाभ मिल सके। श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के मुद्दे पर हितग्राही को पूर्णतः संतुष्ट होने के बाद ही शिकायतों को बंद करने के निर्देश दिए। इस पर नियमित रूप से ध्यान देने एवं एल-1 एवं एल-2 लेवल पर क्या प्रगति है, यह भी सुनिश्चित कर शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए जिससे कि शिकायतें एल-4 स्तर पर तक न पहुंच सकें। ज्ञातव्य है कि इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अपने अधिकारी पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है।

कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व शिविर, संकल्प से सिद्धि शिविर में कृषि विभाग अधिकारियों का शामिल होना सुनिश्चित करें जिससे किसानों को सही जानकारी प्राप्त हो सके। इसके अलावा श्री सिंह ने बीपीएल संबंधित ऐसे हितग्राही जिनका नाम पोर्टल नहीं खुल पाने से जुड़ नहीं सका उन्हें पात्रता पर्ची से जुड़वाकर उनकी संबंधित योजना का लाभ उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इसके अतिरिक्त सड़क, तालाब, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना में निर्माण एजेंसी को वन विभाग के अधिकारियों को लिखित सूचना देने के निर्देश दिए ताकि समन्वय बना रहे। 2 जुलाई को हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सागर जिले ने लक्ष्य से ज्यादा आगे बढ़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस संबंध में श्री सिंह ने आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग से समन्वय बनाकर अपनी जानकारी अपडेट करने के के निर्देश उद्यानिकी, कृषि, वन विभाग, जिला पंचायत एवं जनपद को निर्देश दिए हैं। बैठक में श्री सिंह ने इन प्रोजेक्ट की ओर ध्यान आकृष्ट किया जो जमीन न मिलने की वजह से अटके पड़े हुए हैं। श्री सिंह ने बिजली, सिंचाई प्रोजेक्ट से जुड़े संबंधित अधिकारियों को वन विभाग से मिलकर काम शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डीएफओ साउथ श्री क्षितिज कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर श्री गौरव बेनल, एसडीएम श्री एल.के. खरे, श्री राकेश मोहन त्रिपाठी, श्री बी.वी. पाण्डे, श्री अरूण कुमार सिंह, श्री संतोष चंदेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleबलात्‍कार के मामले में बाबा राम रहीम को 10 साल की जेल
Next articleप्राथमिकता के आधार पर काम करें-मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here