‘एेसा जीरो टॉलरेंस किस काम का जो हमारा कारोबार ही ठप कर दे’

0
रतलाम। आंबेडकर भवन रोड के गुमटीधारी गुरुवार को एडीएम धर्मेंद्र सिंह से मिले। समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपा और निराकरण की मांग की। एडीएम ने निराकरण का आश्वासन दिया।

 बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद से आंबेडकर भवन रोड के दो दर्जन से अधिक गुमटीधारी समस्या झेल रहे हैं। निगम अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने पर गुरुवार को वे कलेक्टर से मिलने पहुंचे। कलेक्टर नहीं आए तो एडीएम को समस्या बताई। गुमटीधारियों का कहना था या तो बिजली कनेक्शन वापस दिलाएं या नई जगह प्लॉट आवंटित करें। कालिकामाता बगीचे के सामने आंबेडकर भवन वाले मोड़ से कोर्ट तिराहे तक निगम जीरो टॉलरेंस जोन बनाने जा रहा है।
इसके लिए 10 व 11 फरवरी को कोर्ट तिराहे व आंबेडकर भवन रोड के गुमटीधारियों को हटाया था। निजी व्यक्ति द्वारा हक जताने से व्यवसायी गुमटी नहीं रख पा रहे हैं। अमृत बामनिया, शेरू भाई, श्याम मकवाना, राजू मईडा, सत्यनारायण करमैया अन्य मौजूद थे।

 

Previous articleआदिवासियों को घर बनाने मिलेंगे गाँव में एक लाख और शहर में ढाई लाख
Next articleझुग्गीवासियों को मकान के लिये दिये जायेंगे जमीन के पट्टे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here