ऑनर 7X रेड लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लांच

0

हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने अपने 7X स्मार्टफोन का नया रेड लिमिटेड एडिशन भारत में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी है। कंपनी ने ऑनर 7X के नए एडिशन को ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है।

वहीं, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर इसका पोस्टर देखा गया है। जिसका मतलब यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। फिलहाल ग्राहक अभी वेबसाइट से ‘नोटिफाई मी’ पर क्लिक करके नोटिफिकेशन पाने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, जिससे ये नया कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होने पर ईमेल के जरिए जानकारी मिल जाएगी।

ऑनर 7X के फीचर्स

  • डिस्प्ले 5.93 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
  • प्रोसैसर 2.36GHz किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
  • रैम 4GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 32GB/64GB
  • माइक्रोएसडी कार्ड 256GB
  • रियर कैमरा 16MP, 2MP
  • फ्रंट कैमरा 8MP
  • बैटरी 3,340mAh
  • अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
  • कनैक्टिविटी 4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.1, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS
Previous article2 फरवरी 2018 शुक्रवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleचांदनी रात की तरह मिला करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here