‘ऑपरेशन संकटमोचन’: सूडान में फंसे 143 भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया

0

दक्षिण सूडान के गृहयुद्ध में फंसे भारतीयों के लिए शुरू किया गया ‘ऑपरेशन संकटमोचन’ पहला पड़ाव पार कर गया है. सुबह 4.30 बजे दक्षिण सूडान से 143 लोगों को लेकर पहली फ्लाइट त्रिवेंद्रम पहुंची. अब दूसरी फ्लाइट के 11 बजे तक आने की संभावना है.

जिन 143 लोगों को  लाया गया है, उनमें से 2 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. इसके अलावा 10 महिलाएं और 3 बच्चें भी शामिल हैं. भारतीयों को लिए पहली फ्लाइट में जनरल वीके सिंह भी थे. बता दें कि ऑपरेशन संकटमोचन की कमान जनरल वीके सिंह को ही दी गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी थी.

सूडान में जारी है दोतरफा संघर्ष
जूबा शहर के कई हिस्सों में पूर्व विद्रोही और सैनिकों के बीच भारी संघर्ष जारी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार दक्षिण सूडान में करीब 600 भारतीय हैं. इनमें से 450 जूबा में और करीब 150 राजधानी के बाहर हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक करीब 300 भारतीयों ने वहां से निकाले जाने के लिए भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराया है.

Previous article3 लाख से अधिक के कैश ट्रांजैक्शन पर लगे बैन: SIT की सिफारिश
Next articleJ-K: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश में 3 आतंकी ढेर, आज टली अमरनाथ यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here