कमलनाथ की मिलावटखोरों को खुली चेतावनी, बहुत हो गया अब मिलावटखोरो प्रदेश छोड़ो

0

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार मिलावटखोरियों के खिलाफ अब कोताही बरतने के मूड़ में बिल्कुल भी नहीं है। बीते दिनों कई मिलावटखोरियों पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई। कई फैक्ट्रियों को भी सील किया गया। अब मध्य प्रेदश के सीएम कमलनाथ ने मिलावटखोरों को खुली को चेतावनी देते हुए कहा है कि बहुत हो गया अब मिलावटखोरो प्रदेश छोड़ो।

दरअसल, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके मिलावटखोरों को खुली चेतावनी दी है। कमलनाथ ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन की आज वर्षगाँठ है। आज देखने में आ रहा है कि थोड़े से स्वार्थ व मुनाफे के लिए किस प्रकार मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है, जहर बेचकर उन्हें मौत के आगोश में धकेल रहे है।’

वहीं दूसरे ट्वीट में मिलावटखोरों को चेतावनी देते हुए लिखा, ‘आज वक़्त आ गया है कि हम सब मिलकर मिलावटमुक्त प्रदेश का संकल्प लेते हुए नारा दे , बहुत हो गया अब ‘मिलावटखोरो प्रदेश छोड़ो।’

मिलावट एक नासूर, हम इसे हर हाल में नेस्तनाबूद करके ही रहेंगे
कमलनाथ ने मिलावटखोरों को चेतावनी देते हुए कहा मिलावट एक नासूर है, इसे हम हर हाल में नेस्तनाबूद करके रहेंगे। इससे पहले कमलनाथ ने कहा था कि दूध व दूध उत्पादक पदार्थों से शुरू हुआ मिलावट के ख़िलाफ हमारा अभियान जारी है। प्रदेश को मिलावट मुक्त बनाने तक यह अभियान जारी रहेगा। किस प्रकार थोड़े से स्वार्थ व मुनाफ़े की ख़ातिर लोगों के स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए हम निरंतर इस दिशा में कदम उठा रहे हैं।

Previous articleआदिवासियों द्वारा साहूकारों से लिए सभी कर्ज माफ होंगे : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
Next articleपाकिस्तान की बौखलाहट जारी, समझौता एक्सप्रेस के बाद दिल्ली-लाहौर बस सेवा रोकी