करमदी गांव शहर का हिस्सा, यहां शहर जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी-चेतन्य काश्यप

0

करमदी गांव शहर का हिस्सा है और यहां शहर जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। यहां के लोगों की जमीन मांगरोल रोड पर है। मांगरोल तक की सड़क भी स्वीकृत करा दी है। इससे जमीनों की कीमत दस गुना बढ़ जाएगी। करमदी से मथुरी तक सड़क व नमकीन क्लस्टर के पास से निकलने वाले रिंगरोड का भी लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। ग्राम मथुरी , रामनगर और करमदी में जैसा मेरा स्वागत हुआ है। उससे संबल बढ़ा है और पांच सालों में मैंने जो काम किए हैं, उनकी स्वीकार्यता प्राप्त हुई है ।

यह बात रतलाम शहर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार शाम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमदी, मथुरी व रामनगर में जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। काश्यप ने ग्राम मथुरी, रामनगर और करमदी में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि करमदी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं। बाकी अगले सर्वे में लाभ दिलाएंगे। यहां अब कोई कच्चे मकान में नहीं रहेगा। करमदी में 68 लाख रुपए की योजना से पानी पहुंचाने का काम किया है। करमदी में विधायक निधि से स्ट्रीट लाइट लगवाई है। पंचायत व बिजली कंपनी के बीच विवाद के कारण स्ट्रीट लाइट सुचारू नहीं है। इसका निपटारा कर गांव को अंधेरे से मुक्ति दिलाएंगे। करमदी क्षेत्र में पुलिया निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। करमदी में मांगलिक उपयोग के लिए 20 लाख रुपए का भवन स्वीकृत हो चुका है।

Previous articleराहुल गांधी राफेल विमान के विषय को जानबूझ कर समझना नहीं चाहते – निर्मला सीतारमण
Next article25 नवम्बर 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए रविवार का दिन