कांग्रेस बदले की नहीं, बदलाव की पार्टी है- राहुल गांधी

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को गुजरात के महेसाणा पहुंचे और दौरान लोगों को संबोधति करते हुए कहा कि गुजरात के दो बेटों ने अंग्रेजों को भारत से निकाला महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस बदले की नहीं, बदलाव की पार्टी है।

इससे पहले राहुल ने मंदिरों के दर्शन का सिलसिला आज पाटन के दलित समुदाय के एक प्रमुख मंदिर जाकर जारी रखा और अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर यहां स्थित ऐतिहासिक रानी की वाव (सीढी वाला कुंआ) का भी दौरा किया।

अपनी बेजोड स्थापत्य कला के लिए मशहूर रानी की वाव यानी सीढ़ी वाले कुएं के बारे में माना जाता है कि इसे चालुक्य वंश के शासक भीमदेव एक की याद में उनकी प्रिय रानी उदयमती ने 11 वीं सदी में महा गुर्जर स्थापत्य शैली में बनवाया था।

Previous article14 नवम्बर 2017 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleपद्मावती’ को लेकर विवाद, ट्रेलर दिखाने पर करणी सेना ने की तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here