केंद्र कश्मीर घाटी में सुधार चाहता है तो उसे यहां से अपनी सेना वापस बुला लेनी चाहिए-मीरवायज

0

हुरिर्यत कांफ्रैंस (एम) चेयरमैन मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि कश्मीर शांति के लिए सेना की वापसी होनी चाहिए। पुराने शहर के नौहट्टा में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमा नमाज पर जनसभा को संबोधित करते हुए मीरवायज ने फिर दोहराया कि यदि केंद्र कश्मीर घाटी में स्थिति में सुधार चाहता है तो उसे यहां से अपनी सेना वापस बुला लेनी चाहिए। इसके बाद कश्मीर समस्या हल करने के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए। मीरवाइज ने कहा कि केंद्र की ऐसी कोशिशों से वादी में स्थिति में सुधार आएगा और कश्मीर समस्या हल करने के लिए रास्ते समतल हो जाएंगे।

हुरिर्यत (एम) चेयरमैन ने कहा कि हमने हमेशा बातचीत का समर्थन किया है। हालांकि, उन परिस्थितियों में केंद्र से बातचीत का क्या फायदा है जब एक तरफ केंद्र कहता है कि बातचीत करेंगे और दूसरी तरफ कहता है कि कश्मीर और कश्मीरी भारत का हिस्सा हैं। यदि केंद्र वाकई कश्मीर समस्या को हल करने के लिए गंभीर है तो उसे बिना किसी शर्त के बातचीत शुरू करनी चाहिए।

Previous articlePM मोदी के सिंगापुर दौरे का आज अंतिम दिन, अमेरिकी रक्षा मंत्री से की मुलाकात
Next article12वीं पास के लिए निकली है सरकारी नौकरियां, एेसे करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here