कोरोना का कहर:पिछले 24 घंटे में 39726 नए केस, 154 लोगों की गई जान

0

देश में कोरोना का मामले में बढ़ा उछाल आया है. बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 39 हजार 726 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हो गई है. कुल मरीजों का आंकड़ा 1 करोड़ 15 लाख 14 हजार 311 हो गया है, जिसमें से 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोगों की तबीयत ठीक हो चुकी है.

बीते 24 घंटे के अंदर 20 हजार 654 लोग ठीक हुए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 71 हजार 282 हो गई है. अब तक 1 लाख 59 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हो गई है. अब तक 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र में एक दिन में 25833 नए केस
कोरोना के बढ़ते केस के कारण महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संकट के दौर से गुजर रहा है. यहां 25,833 नए केस दर्ज किए गए हैं. ये सितंबर के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले साल 11 सितंबर को राज्य में 24,886 केस मिले थे. मुंबई में यानी गुरुवार को 2877 नए मामले सामने आए.

गुजरात में 1276 नए केस, कई शहर में नाइट कर्फ्यू
गुजरात में भी वायरस ने वापसी की है. वहां पिछले 24 घंटे में 1276 नए केस आए. अहमदाबाद और सूरत में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मार्केट, मॉल बंद रहेंगे. आवाजाही पर रोक रहेगी. वहीं, पंजाब के 9 जिलों में भी नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. ये वो जिले हैं जहां रोजाना कोरोना के 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं.

दिल्ली में 607 नए मामले
दिल्ली में 24 घंटे में 607 नए मामले सामने आए हैं. ये 6 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है. हालांकि, मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि पहले की तुलना में केस अभी काफी कम हैं, घबराने की जरूरत नहीं. केजरीवाल सरकार ने लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.

Previous articleकोरोना वायरस टीके की बर्बादी रोकने के लिए सभी उम्र के लोगों को दिया जाए: उमर अब्दुल्ला
Next article‘फटी जींस’ पर कंगना का कूल ज्ञान- ऐसे पहनें, जिससे आप भिखारी ना लगें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here