कोरोना वायरस टीके की बर्बादी रोकने के लिए सभी उम्र के लोगों को दिया जाए: उमर अब्दुल्ला

0

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वायरस टीके की बर्बादी को रोकने के लिए इसे सभी आयु के लोगों को देने की वकालत की है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा था कि औसतन 6.5 प्रतिशत टीके बर्बाद हो रहे हैं और तेलंगाना में 17.6 प्रतिशत तथा आंध्र प्रदेश में 11.6 प्रतिशत टीका बर्बाद हो रहा है।

उमर ने ट्वीट किया, शर्म की बात है कि जहां बहुत से लोग कोविड का टीका लगवाने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सरकार कह रही है कि टीके की 6.5 प्रतिशत खुराक बर्बाद हो रही है।” उन्होंने कहा, “सभी आयु के लोगों को टीका दिया जाए तो इस बर्बादी को रोका जा सकता है।”

Previous articleफ्रांस में कोरोना की तीसरी लहर-पेरिस में 1 महीने का लॉकडाउन
Next articleकोरोना का कहर:पिछले 24 घंटे में 39726 नए केस, 154 लोगों की गई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here