कोरोना पर आईं अच्छी खबर, अब मॉडर्ना ने कहा- वैक्सीन 94% कामयाब

0

भारत में सोमवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 30,548 नए मामले आए हैं, इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 88,48,414 हो गए हैं। इधर दव कंपनी Phizer के बाद अब एक और वैक्सीन निर्माता कंपनी ने बड़ी खुशखबरी दी है। Moderna Inc कंपनी का टीका क्नीलिकल ट्रायल में सफल रहा है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह टीका 94.5 फीसदी कोविड 19 वायरस को रोकने में प्रभावी है। इससे पहले Phizer कंपनी द्वारा निर्मित टीका 90 फीसदी तक प्रभावी है। Phizer की ओर से इसकी जानकारी दी गई थी।

इससे पहले फाइजर के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बोरला ने एक बयान में कहा कि हमारे तीसरे चरण के परीक्षण से कोविड -19 को रोकने के लिए हमारे टीके की क्षमता का पता चला है। साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आपूर्ति अनुमानों के आधार पर 2020 में वैश्विक स्तर पर 50 मिलियन वैक्सीन खुराक और 2021 में 1.3 बिलियन खुराक तक आपूर्ति करने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है।

Previous articleराशिफल :17 नवम्बर 2020 जाने क्या कहता है मंगलवार का दिन
Next articleमुंबई में बिना कोरोना रिपोर्ट के एंट्री बंद, इन राज्यों से आने वालों पर सख्ती