कोरोना वायरस:भारत में 112 केस, कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, मॉल-सिनेमा हॉल भी ठप

0

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आने के बाद अब तक सैंकड़ा पार करते हुए 112 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 13 डिस्चार्ज किए गए मरीज और 2 मौतों के मामले भी शामिल हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने लोगों को पैनिक होने की जगह कोरोना रोकने के लिए सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है। वहीं भारत ने कोरोना से जंग के लिए हर तरह से तैयारी कर रखी है।

14 राज्यों पर कोरोना का कहर
देश के अबतक 14 राज्यों में कोरोना के मरीज मिले हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र सहित भारत के 14 राज्यों में मरीजों को कड़ी निगरानी के बीच रखा जा रहा है। अभी तक 4000 से अधिक संपर्क वाले व्यक्तियोंं को निगरानी में रखा गया है।

स्कूल-कॉलेज, मॉल बंद…की शूटिंग पर रोक
एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया है। पंजाब, यूरीस महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूलों और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्धेश दिए गए हैं। इतना ही नहीं कोरोना के चलते इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, फैडरेशन ऑफ वैस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉई और इंडियन फिल्म एंड टैलीविजन डायरैक्टर ने एक बैठक की जिसमें सभी ने तय किया कि फिल्म और टी.वी. शो की शूटिंग 19 से 31 मार्च तक रोक दी जाए। वहीं इरफान खान-करीना कपूर की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ दिल्ली में दोबारा रिलीज की जाएगी। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन समेत कैटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज टाल दी गई है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होनी थी। सलमान खान और दिशा पाटनी की फिल्म की शूटिंग पहले से ही कैंसिल है। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ जो कि 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी, इसकी रिलीज को भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि ये सभी फिल्में कब रिलीज होंगी।

पहला व दूसरा कन्फर्मेटरी टैस्ट फ्री
सभी भारतीयों के लिए कोरोना का पहला और दूसरा कन्फर्मेटरी टैस्ट पूरी तरह नि:शुल्क कर दिया गया है और देश में कोरोना की पर्याप्त टैस्टिंग क्षमता मौजूद है तथा अभी तक प्रतिदिन कुल क्षमता का केवल 10 प्रतिशत ही इस्तेमाल किया गया है।

हैल्पलाइन शुरू, नंबर है 9971876591
देश में लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर जो बेचैनी फैल रही है उसका निराकरण करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने 24 घंटों काम करने वाली हैल्पलाइन शुरू की है और यह चिकित्सकों द्वारा चलाई जा रही है।

Previous articleक्या आप जानते है ,रसगुल्ले को इंग्लिश में क्या कहते है
Next articleकोरोना वायरसःवैष्णो देवी श्राइनबोर्ड ने जारी की एडवाइजरी