नागरिकता कानून: मोदी का ट्वीट- लोकतंत्र में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण

0

देश भर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।

पीएम मोदी ने सोमवार को एक के बाद ए​क ट्वीट कर लिखा कि संशोधित नागरिकता कानून पर हिंसक प्रदर्शन दुखद एवं बेहद निराशाजनक है। हिंसा हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गलत है। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून स्वीकार्यता, सौहार्द, करुणा एवं भाईचारे की भारत की सदियों पुरानी संस्कृति की व्याख्या करता है।

मोदी ने लिखा कि हम निहित स्वार्थ वाले समूहों को हमें बांटने और गड़बड़ी पैदा करने की इजाजत नहीं दे सकते। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी भारतीय को नागरिकता कानून से चिंता करने की जरूरत नहीं है। CAA से देश के किसी भी धर्म के किसी भी नागरिक पर कोई असर नहीं होगा।

Previous articleअयोध्या में चार महीने में बनेगा आसमान छूता राम मंदिर-अमित शाह
Next articleCAA विरोध प्रदर्शनः मंगलुरू पुलिस फायरिंग में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत, 20 घायल