कोरोना वायरस: विदेश से आने वाले मुसाफिरों पर नजर, हाथ पर लगेगा ठप्पा

0

कोरोना से तीसरे शख्स की मौत का मामला सामने आया है. मुंबई के अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. देश मे कोरोना वायरस के मामले 128 तक पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है. कोरोना से निपटने के लिए उद्धव सरकार ने खास तैयारी की है. इसके तहत विदेश से आने वाले मुसाफिरों पर सरकार की सख्त नजर है.

ये ठप्पा विदेश से लौटने वाले हर भारतीय को लगानी होगी ताकि उनका ख्याल रखा जा सकेगा और लोग भी अलर्ट रहें. इस मुहर में लिखा है- प्राउड टू प्रोटेक्ट मुंबईकर, होम क्वारंटाइन, 30 मार्च 2020. विदेश से आने वाले लोगों को 30 मार्च तक होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. उनको किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.

होटलों में क्वारंटाइन की व्यवस्था
सरकार ने कहा कि जो भी लोग विदेश से आर रहे हैं, उनके हाथ पर मुहर लगाई जाएगी. हम हवाई अड्डों के आसपास भी बुकिंग कर रहे हैं. जो लोग मुफ्त में क्वारंटाइन का फायदा उठाना चाहते हैं, वे सेवन हिल्स जा सकते हैं या अगर वे पैसा देने के लिए तैयार हैं तो उन्हें इसका खर्च वहन करना होगा. हालांकि हम दरों पर बातचीत कर रहे हैं.

Previous articleअगर आप भी ब्रेकफास्ट में खाते हैं ब्रेड तो हो जाए सावधान
Next articleराज्यपाल को कमलनाथ का जवाब- बंदी MLAs को आजाद होने दें, ताकि खुले मन से फैसला ले सकें