खराब मौसम और मार्ग के कारण के चलते पहलगाम से भी रोकी गई अमरनाथ यात्रा

0

अमरनाथ यात्रा लगातार खराब मौसम और मार्ग के कारण गुरुवार को भी बाधित हो गई. आज पवित्र गुफा तक जाने वाले दोनों ही मार्ग बालटाल और पहलगाम खराब रास्ते के कारण बंद कर दिए गए. हालांकि हेलिकॉप्टर सेवा जारी है. इस बीच आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बाबा बर्फानी के दर्शन करने पवित्र गुफा जाएंगे.

अमरनाथ गुफा तक जाने के लिए बालटाल वाला रास्ता बुधवार को भी बंद था. अब पहलगाम मार्ग भी बंद होने से नुनवां बेस कैंप पर तीन हजार से अधिक बाबा बर्फानी के भक्त फंस गए हैं. इस साल की यात्रा के दौरान अब तक जान गंवाने वाले भक्तों की संख्या 11 पहुंच चुकी है.

श्री अमरनाथ यात्रा के सातवें दिन 5,919 यात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किये. इस साल अब तब 60, 752 यात्री पवित्र गुफा में शिव लिंग के दर्शन कर चुके हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल की यात्रा के दौरान मरने वाले भक्तों की संख्या 11 हो गई है. गुरुवार को भी बालटाल मार्ग पर बरारीमार्ग पर एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान हैदराबाद की लक्ष्मी के रूप में हुई है. बरारीमार्ग और रेलपथरी के मंगलवार की रात भूस्खलन में तीन भक्तों की मौत हो गई थी, जबकि चार भक्त घायल हो गए थे.

Previous articleडुअल रियर कैमरे के साथ iVoomi i2 Lite भारत में लॉन्च,
Next articleराज्यपाल शासन के बाद राजनाथ सिंह का जम्मू-कश्मीर पहला दौरा,सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा