गुंडागर्दी बंगाल की संस्कृति नहीं है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- ममता बनर्जी

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की आज चेतावनी दी। बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के पैलान में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा कि गुंडागर्दी बंगाल की संस्कृति नहीं है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुंडागर्दी में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कुछ गुंडे पिस्तौलों, तलवारों, हथियारों के साथ अपने सिर को कपड़े से बांधे हुए सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। हम दुर्गा, काली, सरस्वती, गणपति, लक्ष्मी और बसंती की पूजा करते हैं। हम सभी त्यौहार शांति और सद्भाव से मनाते हैं। हम ईद और क्रिसमस भी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने शांतिपूर्ण रैलियां निकालने की अनुमति दी है।

Previous articleफरहान अख्तर ने डेटा लीक हो जाने के डर से डिलीट किया अपना फेसबुक अकाउंट
Next articleट्रंप-किम की बैठक को लेकर उत्साहित है अमेरिका: वाइट हाउस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here