गौ आधारित कृषि से ही गाय बचेगी- श्री मोहन नागर

0

बैतूल – ईपत्रकार.कॉम |मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी ने भारत भारती शिक्षा संस्थान में जिले के गौशाला संचालक मंडल के सदस्यों को बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गौ रक्षा के लिए सबसे कड़ा कानून बना है, परन्तु कई बार ठीक से केस दर्ज नहीं पर गौ तस्कर छूट जाते हैं। गौशालाओं में गायों की संख्या और उनके रखरखाव को लेकर उन्होंने कहा कि आगे चलकर गौशालाओ की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। श्री गिरी ने यह भी कहा कि गौशालाएं केवल अनुदान पर नहीं अनुसंधान पर आत्मनिर्भर हो सकती है।

भारत भारती के सचिव श्री मोहन नागर ने इस अवसर पर कहा कि गौवंश का उपयोग कृषि से जोड़ने पर ही गाय की रक्षा सम्भव है। गोबर खाद, कीटनियंत्रक के द्वारा गाय की उपयोगिता दूध के मुकाबले ज्यादा है।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. यादव सहित जिले की गौशाला समितियों के सदस्य उपस्थित थे। श्री गिरी ने भारत भारती गौशाला और जैविक कृषि परिक्षेत्र का भी भ्रमण किया।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here