ग्राम पंचायतों में खिचड़ी का कार्यक्रम आयोजित

0

होशंगाबाद  – ईपत्रकार.कॉम |प्रदेश के 4 स्थानों से एकात्म यात्रा 19 दिसंबर को निकाली गई है। होशंगाबाद जिले में एकात्म यात्रा 16 जनवरी को सांडिया घाट में प्रवेश करेगी। इसके पूर्व आम जनता को आदि गुरू शंकराचार्य के अद्वैतवाद के दर्शन से परिचित कराने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी में आज मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर सभी को आपस में जोडने के लिए ग्राम पंचायतों में एक मुट्ठी चावल एवं एक मुट्ठी दाल एकत्रित कर सांझा चूल्हा में पकाकर खिचड़ी बनाई गई।

जिन्दबाबा बाबई रोड में श्री महेन्द्र यादव द्वारा रायपुर माइनिंग मजदूर संघ के तत्ववधान में विशाल पैमाने पर खिचडी बनाई गई और प्रसाद के रूप में खिचडी का वितरण किया गया।

Previous articleमहिला सुरक्षा एवं महिला स्वयं सहायता समूहो पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की “दिल से” में बात
Next articleउद्योग मंत्री ने अंडर ग्राउण्ड सीवरेज पाइप लाइन के निर्माण कार्य की समीक्षा की