घर में कछुआ रखने के होते है बहुत लाभ !

0

अगर आपके घर पर किसी प्रकार की कोई समस्या, दोष यां स्वास्थ्य विकार अथवा घर में बरकत न हो रही हो तो आप कुछ वास्तु और फेंगशुई, शास्त्र के अचूक उपाय अपनाकर अपने जीवन की समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं तथा अपने जीवन को समृद्ध और खुशनुमा बना सकते हैं| घर में कछुए का निवास करना शुभ एवं लाभदायक माना जाता है| जिस घर में कछुआ होता है वहाँ मन में शांति और जीवन में धन की पर्याप्त बनी रहती है|

तो आइये जानते हैं कछुए द्वारा होने वाले लाभ के बारे….

घर में कछुए रखने से होता है लाभ

जिस घर में कछुआ रखा जाता है उस घर के सदस्यों की लंबी होती है और उनके सौभाग्य में वृद्धि होती है |इसलिए कछुए का होना लाभदायक माना जाता है | इसलिए घर या ऑफिस में कछुआ रखा जाता है |

कछुए कहां रखना चाहिए
कछुए चाहे असली या चाहे धातु से बना हो उसे हमेशा पानी से भरे बाउल में रखना चाहिए| और इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें|कछुआ या कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ होती है|

यदि बेडरूम हैं उत्तर दिशा में तो पानी भरा बाउल न रखे
यदि घर की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो भूल से भी पानी से भरे बाउल को बेडरूम में न रखें| ऎसी स्थिति में बेडरूम में सिर्फ धातु का कछुआ रखें| शास्त्रो के अनुसार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है|

Previous articleनवरात्रि स्पेशल व्रत की इडली
Next articleअगर आपके बच्चे भी देखते हैं ज्यादा कार्टून तो पढ़े ये खबर