चीन के दौरे पर जाएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

0

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल अगले सप्ताह चीन के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह वार्षिक ‘बाओ फोरम फॉर एशिया’ सम्मेलन में शिरकत करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री दहल के निजी सहायक ने बताया कि वह 24 मार्च को चीन के लिए रवाना होंगे, जिसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार गोबिंदा आचार्य ने बताया, ‘प्रधानमंत्री को सम्मेलन में संबोधन के लिए आमंत्रण मिला है। हमने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।’ हालांकि नेपाल के प्रधानमंत्री का यह दौरा बाओ सम्मेलन के लिए है, जिसका थीम ‘वैश्वीकरण और मुक्त व्यापार-एशियाई परिप्रेक्ष्य’ है, लेकिन वह हैनान प्रांत से संक्षिप्त दौरे पर पेइचिंग जा सकते हैं, जहां उनके द्वारा कई बड़े द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। बाओ सम्मेलन 2017 का आयोजन हैनान प्रांत के बाओ में 23-26 मार्च के बीच हो रहा है।

Previous articleफायदे ही नहीं, नुकसान भी पहुंचाती है दालचीनी
Next articleआडवाणी हो सकते हैं अगले राष्ट्रपति, मोदी ने आगे बढ़ाया नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here