चीन सीमा पर जवानों संग राजनाथ ने मनाया नए साल का जश्न

0

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने भारत-तिबत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने नौ हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर तैनात जवानों के लिए विशेष प्रकार के हल्के पोशाक मुहैया कराने का फैसला किया है। वर्तमान समय में यह पोशाक सीमा चौकी पर 14 हजार फीट या उससे अधिक ऊंचाई पर तैनात जवानों को मुहैया कराया जाता है।

उन्होंने आईटीबीपी को बेहतर तथा आधुनिक हथियार के साथ स्नो स्कूटर तथा स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल्स मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया। राजनाथ ने कहा कि वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस (सीएपीएफ)बल में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल करने के पक्ष में हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने सीएपीएफ में 33 प्रतिशत तक महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से भर्ती करने को कहा है तथा राज्य सरकार को भी पुलिस बल में महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने का सुझाव दिया है। राजनाथ उत्तराखंड की नेलांग घाटी में 11 हजार छह सौ 14 फीट की ऊंचाई पर स्थित सीमा चौकी पर आईटीबीपी के जवानों के साथ नए साल का जश्न मनाने आए थे।

Previous article2 जनवरी 2018 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें कलेक्टर – डॉ. सुदाम खाड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here